Basic Schools to Provide First Aid Kits for Children s Health and Safety in Saharanpur बेसिक स्कूलों में बच्चों को मिलेगा प्राथमिक उपचार, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBasic Schools to Provide First Aid Kits for Children s Health and Safety in Saharanpur

बेसिक स्कूलों में बच्चों को मिलेगा प्राथमिक उपचार

Saharanpur News - सहारनपुर में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, बेसिक स्कूलों में प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक स्कूल को चिकित्सा किट प्रदान की जाएगी, जिसमें आवश्यक दवाइयां...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 13 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
बेसिक स्कूलों में बच्चों को मिलेगा प्राथमिक उपचार

सहारनपुर। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब जिले के बेसिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इस नई पहल के अंतर्गत, प्रत्येक बेसिक स्कूल को एक चिकित्सा किट प्रदान की जाएगी, जिसमें जरूरी दवाइयां और प्राथमिक उपचार सामग्री शामिल होगी। इससे छोटे-मोटे स्वास्थ्य संबंधी मामलों के लिए बच्चों को स्कूल में प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा। जिले में 1438 परिषदीय स्कूल संचालित है, जिनमें 1.80 लाख बच्चे पंजीकृत है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्कूल शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की है।

सभी स्कूलों में प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि किसी आपात स्थिति में बच्चों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी जा सके। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पढ़ाई के दौरान किसी भी बच्चे की तबीयत अचानक खराब होने की स्थिति में त्वरित इलाज मिल सके। इसके लिए प्रत्येक स्कूल को कंपोजिट स्कूल ग्रांट से प्राथमिक उपचार किट खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। इस किट में ओआरएस घोल, पैरासिटामॉल, दर्द निवारक जेल समेत कुल दस आवश्यक दवाएं शामिल होंगी। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही न हो। --- चिकित्सा किट में यह दवाएं होगी परिषदीय स्कूलों की किट चिकित्सा किट में ओआरएस पाउडर, ओफ्लोसिन टेबलेट, पैरासिटामॉल सिरप, ओन्डम सिरप, मेट्रोजिल सिरप, डिक्लोमाइन सिरप, बेटाडिन क्रीम, कॉटन गेज और बैंडेज, बैंडिड, डिक्लोफिनेक जेल क्रीम प्रमुख रूप से शामिल की गई है। --- बच्चों की होगी सुरक्षा, अभिभावकों को मिलेगी मानसिक मजबूती यह कदम उन ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जहाँ पास में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं या अस्पताल पहुँचने में समय लग सकता है। इससे न केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि अभिभावकों को भी मानसिक सुकून मिलेगा कि उनके बच्चों की देखभाल स्कूल स्तर पर ही की जा रही है। वर्जन..... महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर सभी परिषदीय स्कूलों में चिकित्सा किट खरीदने के निर्देश दिए गए है। इससे नौनिहालों को किसी विषम परिस्थिति में तत्काल प्राथमिक ईलाज मिल सकेगा। -कोमल चौधरी, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।