हादसे में सिंचाई विभाग के कर्मचारी की मौत
Saharanpur News - शहर के जनता रोड पर एक बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें सिंचाई विभाग के कर्मचारी सत्येंद्र उर्फ सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो...

शहर के जनता रोड पर अनियंत्रित होकर बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सिंचाई विभाग का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना जनकपुरी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव मुजफ्फराबाद निवासी सत्येंद्र उर्फ सोनू (40) गांव चकहरेटी की तरफ से जनता रोड से गांव मुजफ्फराबाद जा रहा था। शनिवार देर शाम उसकी बाइक अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे सड़क पर गिरकर उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। राहगीर घायल को एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। यहां से उपचार दिलाकर उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां उपचार की दौरान देर रात सत्येंद्र मौत हो गई। सत्येंद्र सिंचाई विभाग का कर्मचारी है। सूचना पर थाना जनकपुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके साथ ही रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर सतेंद्र नागर ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के बारे में जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।