Car Crash Injures Three Bikers in High-Speed Collision बाइक को टक्कर मारकर पेड़ से टकराई कार, तीन घायल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCar Crash Injures Three Bikers in High-Speed Collision

बाइक को टक्कर मारकर पेड़ से टकराई कार, तीन घायल

Saharanpur News - शनिवार दोपहर को आनंद बाग कॉलोनी के पास तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मारी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार का एयरबैग खुलने से चालक बच गया। पुलिस ने घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 May 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
बाइक को टक्कर मारकर पेड़ से टकराई कार, तीन घायल

बेहट तेज गति से आ रही कार बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एयरबैग खुलने से कार सवार बच गया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत को गंभीर मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हाईवे पर स्थित आनंद बाग कालोनी के पास हुआ है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ढमौला निवासी विकास पुत्र विनोद अपने साथी अंकित पुत्र शीशपाल निवासी गांव असलमपुर बरथा कोतवाली बेहट तथा थाना मिर्जापुर के गांव मढ़ती निवासी आदित्य पुत्र ऋषिपाल के साथ सहारनपुर से बेहट की ओर आ रहे थे।

जैसे ही वह दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर कस्बे में स्थित आनंद बाग कॉलोनी के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में खड़े पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार सवार की जान बच गई जबकि बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर मानते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।