बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत
Saharanpur News - सोमवार सुबह बोहडूपुर बस स्टैंड के पास एक बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार श्यामलाल की मौत हो गई। बाइक सवार भाग गया। श्यामलाल, जो कूड़ा डालने जा रहा था, गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में उसे मृत...

नागल। सोमवार सुबह सीडकी झबरेड़ा मार्ग पर बोहडूपुर बस स्टैंड के निकट अज्ञात बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शाम के समय मृतक के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। बोहडूपुर निवासी करीब 57 वर्षीय श्यामलाल सोमवार सुबह करीब 6 बजे सडक किनारे खेत में कूड़ा आदि डालने जा रहा था, जैसे ही वह गोगा म्हाडी के निकट पहुंचा तभी तेज गति से खेड़ा मुगल की ओर से आ रही एक बाइक की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने उसे अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्याम लाल की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।