Dozens of trains will be affected by construction work on railway tracks रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य से प्रभावित रहेगी दर्जनभर ट्रेनें , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDozens of trains will be affected by construction work on railway tracks

रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य से प्रभावित रहेगी दर्जनभर ट्रेनें

Saharanpur News - हजरत निजामुद्दीन-पलवल के बीच चौथी रेलवे लाइन निर्माण के चलते सहारनपुर से होकर गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 18 Feb 2020 11:54 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य से प्रभावित रहेगी दर्जनभर ट्रेनें

हजरत निजामुद्दीन-पलवल के बीच चौथी रेलवे लाइन निर्माण के चलते सहारनपुर से होकर गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित रहेगी। देहरादून-इंदौर, देहरादून-उज्जैन और जम्मूतवी-इंदौर एक्सप्रेस 26 से 29 फरवरी तक कर दी गई। कई ट्रेनें बदले हुए रूट से चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि दिल्ली मंडल के हजरत निजामुद्दीन-पलवल स्टेशन के बीच चौथी रेलवे लाइन का निर्माण होगा। इसके चलते फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉल इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए उत्तर रेलवे ने ट्रेफिक ब्लॉक लिया है, जो इसी 23 फरवरी से शुरू हो जाएगा। ब्लॉक की वजह से गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 28, 29 फरवरी, 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 29 फरवरी व एक मार्च को रद्द रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 28, 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 29 फरवरी को नहीं चलेगी। गाड़ी संख्या 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 25-26, 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस 26-27 फरवरी को कैंसिल रहेगी। 22942 जम्मूतवी-इंदौर एक्सप्रेस 26 फरवरी को नहीं चलेगी। 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल 28 व 29 फरवरी को तिलक ब्रिज, नई दिल्ली, रेवाड़ी व अलवर के रास्ते चलाई जाएगी। 12716 अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 26, 27, 28 और 29 फरवरी को अंबाला कैंट, सहारनपुर, मेरठ सिटी, खुर्जा, आगरा छावनी के रास्ते दौड़ी। 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टमिनल मुंबई एक्सप्रेस 27 व 28 फरवरी को अंबाला, सहारनपुर, मेरठ, खुर्जा और आगरा को चलाई जाएगी। 12715 हजूर साहिब नांदेड़ अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 25, 27, 28 व 29 फरवरी को आगरा, खुर्जा, मेरठ, सहारनपुर, अंबाला के रास्ते जाएगी। 11057 छत्रपति शिवाजी मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस 24 व 25 फरवरी को आगरा, खुर्जा, मेरठ, सहारनपुर, अंबाला के रास्ते चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।