ई-रिक्शा चालकों ने घेरा आरटीओ ऑफिस, प्रदर्शन
Saharanpur News - ई-रिक्शा चालकों ने आरटीओ कार्यालय का घेराव कर भारतीय किसान यूनियन (बेदी) की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया। उनका मुख्य मुद्दा तय रूटों को निरस्त करने और भारी चालान वापस लेने की मांग है। चालकों का कहना...

अंधाधुंध चालान और तय रूटों की बाध्यता के खिलाफ बुधवार को ई-रिक्शा चालकों ने भारतीय किसान यूनियन (बेदी) की अगुवाई में आरटीओ कार्यालय का घेराव किया और जोरदार धरना प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालकों ने आड़ी-तिरछी गाड़ियां खड़ी कर कार्यालय के बाहर घेरा बनाते हुए विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के अंतर्जनपदीय निरीक्षण में होने से शाम तक कोई प्रभावी वार्ता नहीं हो सकी। धरने को संबोधित करते हुए हुए भाकियू बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मांगे माने जाने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। बेदी के अनुसार, उनकी प्रमुख मांगों में ई-रिक्शाओं के तय रूट निरस्त करने और काटे गए चालान वापस लेने की है। प्रदर्शन में शामिल चालकों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग मिलकर ई-रिक्शा चालकों का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। रोजाना भारी जुर्माने के चालान काटे जा रहे हैं और तय किए गए रूट के नाम पर मनमानी की जा रही है। चालकों का कहना है कि उनका जीवन यापन ई-रिक्शा पर ही निर्भर है, लेकिन विभाग की सख्ती के कारण उनका रोजगार संकट में आ गया है। इसके साथ ही लाइसेंस और फिटनेस में तय शुल्क से ज्यादा फीस लेने आदि के मुद्दे भी उठाए। इस पर धरने पर ई-रिक्शा चालकों के बीच पहुंचे आरआई ने अधिक फीस की बाबत कहा कि अगर कोई ऐसा कहता है तो उन्हें बताएं, कार्रवाई होगी। दूसरा, रूट निरस्त करने और चालान वापसी आदि की बाबत वरिष्ठ अधिकारी ही कुछ बता पाएंगे।
भाकियू नेताओं ने कहा कि ई-रिक्शा चालक मेहनतकश तबका हैं, उनकी मांगें जायज हैं। अगर अधिकारियों ने समय रहते समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पप्पू पार्षद, रियाज राणा, राहुल शर्मा, संसार चौधरी, जैद गौड़, अंकुर, रहमान, गुफरान आदि रहे।
---
सड़क पर दौड़ती मिली ई-रिक्शाओं को बंद कराया
धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ ई रिक्शा चालकों ने सड़कों पर दौड़ती मिली ई-रिक्शाओं को पकड़कर बंद कराया और धरने में सहयोग की अपील की। कई चालक सवारी उतारकर धरने में शामिल हुए तो कई अपनी मजबूरी गिनाते हुए छूट भी पाते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।