खिलाड़ियों को गुमराह करने वालों पर कार्रवाई की मांग
Saharanpur News - सहारनपुर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल ने यूपी बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक अपंजीकृत समिति खुद को मान्यता दिलाकर खिलाड़ियों को गुमराह कर रही है।...

सहारनपुर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल ने इण्डियन बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन, मुम्बई (आई.बी.बी.एफ) से सम्बद्ध प्रदेश में एक बॉडी बिल्डिंग खेल संस्था यूपी बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए और खिलाड़ियों को गुमराह करने वालों के विरुद्ध कानूनी व संवैधानिक लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन गत कई वर्षों से प्रदेश में पंजीकृत है। आरोप लगाया कि एक अपंजीकृत समिति द्वारा खुद को भारतीय खेल मंत्रालय से मान्यता बताकर उप्र ओलंपिक संघ को गुमराह कर प्रदेश में मान्यता ली गई है। कहा कि इसी पत्रावली संख्या पर दो कार्य समिति प्रदेश में संचालित है, जो कि गैरकानूनी कृत्य है, जिस पर कार्यवाही होना नितान्त आवश्यक है।
आरोप लगाया कि हाल ही में एक खिलाड़ी द्वारा अपनी आयु 13 वर्ष कम कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किये गये, जिसमें उसके विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया। वार्ता में पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। तरूण शर्मा, अनुज वीर रोहिला, विवेक पंवार, विनय, सुमित, तुषार, सन्नी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।