जिला अस्पताल में बिजली ठप, एक्स-रे सेवा बाधित
Saharanpur News - सहारनपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को बिजली ठप होने के कारण एक्स-रे सेवा पूरी तरह बाधित रही। तेज बारिश और हवाओं के चलते शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई, जिससे मरीजों को मुश्किलों...

सहारनपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को बिजली व्यवस्था ठप होने के चलते एक्स-रे सेवा पूरी तरह बाधित रही, जिससे मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह हुई तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिसका असर सीधे जिला अस्पताल की सेवाओं पर भी पड़ा। अस्पताल प्रबंधन की माने तो सुबह हुई बारिश से बिजली ठप हो गई, जिससे एक्स-रे मशीन काम नहीं कर सकी। अस्पताल में रोजाना तीन दर्जन से अधिक मरीजों के एक्स-रे होते है, लेकिन शुक्रवार को आने वाले सभी मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा।
कुछ मरीज सुबह से लेकर दोपहर तक इंतजार करते रहे, लेकिन व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई। जिला अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था तो है, लेकिन एक्स-रे मशीन भारी लोड पर चलती है, इसलिए उसके लिए पर्याप्त पावर सप्लाई जरूरी होती है। जिसके चलते अस्पताल में एक्स-रे नहीं हो पाए। अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की आवश्यकता है जिससे बारिश या अन्य आपात स्थिति में भी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें। 0-वर्जन बारिश और हवा के कारण विद्युत ट्रांसफर में कमी आने के कारण अस्पताल में विद्युत सेवा सप्लाई नहीं पायी। जिस कारण शुक्रवार को जिला अस्पताल में एक्स-रे सेवा बाधित रही। जल्द ही व्यवस्था को सही कर लिया जाएगा और मरीजों को एक्स-रे सेवा का लाभ मिलेगा। -डॉ सुधा, सीएमस जिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।