घर में मिले दूसरे समुदाय से जुड़े चबूतरेनुमा पांच पक्के निर्माण, पुलिस पहुंची
Pilibhit News - सिम्बुआ गांव में एक युवक के घर में दूसरे समुदाय से जुड़े पांच पक्के निर्माण की सूचना पर पुलिस पहुंची। लोगों की नाराजगी के बीच पुलिस ने जांच की और युवक ने खुद ही निर्माण हटा दिए। पुलिस ने वरिष्ठ...

सिम्बुआ गांव के ग्रामीण के घर में दूसरे समुदाय से जुड़े चबूतरेनुमा पांच पक्के निर्माण की जानकारी पर पुलिस पहुंची। यहां झाड़ फूंक करने की जानकारी मिलने पर लोगों की नाराजगी और शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस और लोगों के समझाने पर उसने खुद ही मजारनुमा पक्के निर्माण तोड़ दिए। एक संगठन के लोगों ने युवक को चेतावनी देते हुए रहन सहन में बदलाव लाने को कहा गया है। एक संगठन से जुड़े महंत सरोजनाथ, जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा, विभांशु शुक्ला समेत दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को थाना बिलसंडा पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी सिद्धान्त शर्मा से मुलाकात की। एसओ को बताया कि सिम्बुआ गांव में धीरज सक्सेना नाम के युवक ने अपने घर के भीतर दूसरे समुदाय से जुड़े चबूतरेनुमा पांच पक्के निर्माण करा रखे हैं।
संदिग्ध गतिविधियों को चेक कर कार्रवाई की जाए। हिन्दू युवक के घर में ऐसा निर्माण होने पर नाराज पदाधिकारियों को शांत कर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और मय फोर्स के एसओ गांव पहुँचे। आरोपी युवक से एसओ ने बातचीत की। तभी पदाधिकारियों ने पहुंच कर युवक को खरीखोटी सुनाई। पुलिस और पदाधिकारी ने युवक के घर में मिले पांचों चबूतरेनुमा पक्के निर्माण को लेकर बातचीत की। पुलिस और लोगों के समझाने पर युवक ने खुद ही निर्माण हटा दिए। थाना प्रभारी सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर गई थी। पुलिस और लोगों के समझाने पर उसने खुद ही मजारनुमा निर्माण को हटा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।