विश्व णमोकार महामंत्र दिवस पर किया महामंत्र जाप
Saharanpur News - नानौता के श्री दिगंबर जैन मंदिर में जैन श्रद्धालुओं ने विश्व णमोकार महामंत्र दिवस पर विशेष पूजा अर्चना की। इस दिन जैन समाज ने देवशास्त्र गुरु पूजा कर णमोकार महामंत्र का जाप किया, जिसमें पापों का क्षय...

नानौता नानौता के श्री दिगंबर जैन मंदिर में जैन श्रद्धालुओं ने विश्व णमोकार महामंत्र दिवस पर विशेष पूजा अर्चना की। इस दिवस पर जैन समाज के त्यागी भवन में देवशास्त्र गुरु पूजा कर णमोकार महामंत्र का जाप किया।
श्री महावीर जयंती के एक दिवस पूर्व बुधवार को विश्व भर में णमोकार महामंत्र दिवस मनाया गया। इस दिन नानौता में विशेष पूजा अर्चना की गई। संजय शास्त्री और नीरू दीदी के नेतृत्व में श्रीजी के जलाभिषेक के बाद देव शास्त्र गुरु की सामूहिक समुच्चय पूजन कर अष्ट द्रव्य अर्घ्य समर्पित किए। जैन धर्म के मूल आधार णमोकार महामंत्र के लिए बुधवार को विश्व शांति और कल्याण की भावना के साथ सम्पूर्ण विश्व में णमोकार दिवस मनाया गया। जैन आचार्य 108 श्री नयन सागर जी महाराज ने बताया कि णमोकार महामंत्र प्राकृतिक भाषा में अनादि और निदन मंत्र है। इस मंत्र में किसी विशेष व्यक्ति को नमस्कार नहीं किया जाता, बल्कि उनके गुणों को नमस्कार किया जाता है। इस मंत्र में श्री अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और इस लोक के सभी साधुओं को नमन किया जाता है। इस मंत्र में पांच पद और पैंतीस अक्षर होते हैं। इसका जाप करने से पापों का क्षय और सांसारिक कष्टों का अंत होता है। इस दौरान पूजा अर्चना करने वालों में जिनेन्द्र जैन, अनिल जैन, संदीप जैन, मनोज जैन, स्नेह जैन, सरोज जैन, चिंतामणि जैन, अखिल जैन, निशी जैन, रेखा जैन,आशीष जैन, डोली जैन, रैना जैन, पंकज जैन, हिमांशु जैन, सजल जैन, रोबिन जैन, सीमा जैन, दीपा जैन, शालिनी जैन, आशा जैन, शुभव जैन, प्रियंका जैन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।