अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
Saharanpur News - देवबंद सिविल बार एसोसिएशन में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने उनके जीवन और शौर्य गाथाओं का वर्णन किया। अधिवक्ता ठा. रणवीर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप असाधारण वीर योद्धा थे,...

देवबंद सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र और उनकी शौर्य गाथाओं का वर्णन किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता ठा. रणवीर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप असाधारण वीर योद्धा थे। जिन्होंने सारा जीवन सर्वसमाज एवं मेवाड की रक्षार्थ मुगलों से युद्ध किया। कहा कि महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं के किस्से हमारे जीवन के लिए प्रेरणा दायक हैं। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार, महासचिव मुरसलीन, कार्यक्रम आयोजक ठा. सुरेंद्रपाल सिंह, रामप्रताप सिंह ने भी महाराणा प्रताप के शौर्य का वर्णन किया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश आर्य ने किया। इस दौरान विपिन कांत, जर्नाधन दास त्यागी, अजय कपिल, ब्रह्म सिंह पुंडीर, सुरेंद्र त्यागी और अजय कुमार सहित बड़ी संखया में अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।