लोनी विधायक ने मिरगपुर पहुंचकर बदला फटा कुर्ता
Saharanpur News - गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सहारनपुर के गांव मिरगपुर में 26 दिनों का अनशन समाप्त किया। उन्होंने बाबा फकीरादास के दर्शन कर नया कुर्ता पहना और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के ट्रांसफर को रावण...
देवबंद (सहारनपुर) गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार शाम सहारनपुर के गांव मिरगपुर पहुंचकर 26 दिनों का अनशन खत्म किया और फटा कुर्ता उतारकर नया कुर्ता पहना। इससे पहले उन्होंने सिद्धकुटी में बाबा फकीरादास के दर्शन किये।
अक्सर चर्चाओं में रहने वाले गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नंदकिशोर गुर्जर बुधवार शाम सहारनपुर के गांव मिरगपुर पहुंचे और सिद्धकुटी स्थित बाबा फकीरादास के दर्शन कर रामकथा का रसपान किया। उन्होंने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के बुधवार को हुए ट्रांसफर को रावण राज का खात्मा बताया। कहा कि अब गाजियाबाद में रामराज्य की पुन: स्थापना होगी। इस दौरान उन्होंने मिरगपुर के लोगों ने नया कुर्ता भेंट किया, जिसे स्वीकार कर सिद्धकुटी में पहना।
नंदकिशोर ने कहा कि गांव मिगरपुर की एतिहासिक सिद्धकुटी में उनके पहुंचने की सूचना पर ही प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को हटा दिया। कहा कि वह बीते 26 दिनों से एक ऐसे अधिकारी के खिलाफ वहीं फटा हुआ कुर्ता और अन्न त्याग कर अनशन कर रहे थे, जिसने रामचरित मानस के साथ बर्बरता की थी। कहा कि बाबा फकीरादास का उन पर आशीर्वाद है। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे अधिकारी को गाजियाबाद से निजात दिलाई। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सलाह दी कि इस तरह के अधिकारियों पर नकेल कसनी चाहिए। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावर्ती न हो। कहा कि जांच के उपरांत कमिश्नर को बर्खास्त कर जेल भेजा जाना चाहिए।
अब दिल्ली का कार्यक्रम किया स्थगित
कमिश्नर का ट्रांसफर होने पर विधायक ने कहा कि अब दिल्ली का कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। उन्होंने उन्हें समर्थन देनी वाली सभी 36 बिरादरियों का आभार व्यक्त किया। एक सवाल के जवाब में वक्फ को लेकर बंगाल में हो रही हिंसा को नया नहीं बताया। कहा कि इससे पहले कश्मीर में भी इसी तरह हिंसा कर हिंदुओं को वहां से खदेड़ा गया था। उन्होंने बंगाल सीएम ममता बनर्जी को कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम बताया। उन्होंने बंगाल में योगी के सीएम होने की मांग पीएम नरेंद्र मोदी से की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।