प्रधानमंत्री मोदी करीब 30 मिनट रुके सहारनपुर, अंबेडकर जयंती की दी बधाई
Saharanpur News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सहारनपुर का दौरा किया। उन्होंने आंबेडकर जयंती पर स्थानीय नेताओं और निवासियों को बधाई दी। मोदी ने सरसावा एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से मुलाकात की और बिना फूलों का...

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने यमुनानगर दौरे के दौरान करीब 30 मिनट सहारनपुर में रहे। पीएम विशेष विमान से 12 बजकर 10 मिनट पर सरसावा एयरपोर्ट पहुंचे। सरसावा एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया तो पीएम मोदी ने भी उनका कुशलक्षेम जाना। इसके बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया और प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं व सहारनपुर वासियों को आंबेडकर जयंती पर बधाई दी। इसके बाद प्रधानमंत्री यमुनानगर के लिए प्रस्थान कर गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का शुभारंभ तथा टर्मिनल 2 का शिलान्यास करने के बाद वायु सेना के विशेष विमान से सरसावा एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम यहां हरियाणा के यमुनानगर में दीनबंधु सर छोटूराम के नाम पर 7100 करोड़ की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट के थर्मल पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट की नई इकाई का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इसी से वह करीब 20 मिनट रुककर हेलीकॉप्टर से सीधे यमुनानगर के लिए प्रस्थान कर गए। यहां उन्होंने थर्मल पावर प्लांट के साथ 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बीपीसीएल प्लांट की भी आधारशिला रखी। इसके बाद दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर वह वापस सरसावा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां एक बार फिर भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया और इसके बाद करीब 10 मिनट रुककर पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भर गए। उनके उड़ान भरते ही जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।
प्रधानमंत्री ने आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं का अभिवादन स्वीकार करने के साथ ही उन्हें बदले में आंबेडकर जयंती की बधाई दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय नेताओं का परिचय जाना। खास बात रही कि उन्होंने कोई बुके व फूल आदि नहीं लिया, सिर्फ हाथ जोड़कर नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
पालिका अध्यक्ष कोमल पंवार से पूछा कोई लड़ाई-झगड़ा तो नहीं किया
सरसावा। सरसावा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री से मिलने वालों में शामिल सरसावा नगर पालिका अध्यक्ष कोमल पंवार से प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि कहीं लड़ाई झगड़ा तो नहीं किया। दरअसल, स्वागत करते समय सरसावा नगर पालिका अध्यक्ष स्टैंड का सहारा लेकर लाइन में खड़ी हुई थी। उनकी छड़ देखकर पीएम मोदी ने हंसते हुए पूछा कि कहीं लड़ाई झगड़ा तो नहीं किया तो कोमल पंवार ने हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए कहा कि नहीं सर डिसबेलेंस होने के कारण पांव में फ्रैक्चर आ गया था। आप सरसावा आए आपके दर्शन करने की मन में इच्छा थी। इसलिए इस हाल में ही यहां चली आई। इस पर पीएम मोदी उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कहते हुए आगे बढ़ गए।
स्वागत करने वालों में यह नेता रहे शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, विधायक राजीव गुंबर, मुकेश चौधरी, देवेंद्र निम, किरत चौधरी, महापौर डॉ. अजय कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, जिला प्रभारी डीके शर्मा, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, नकुड नगर पालिका अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, संजय गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप आदि शामिल रहे।
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कमिश्नर-डीआईजी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री के आगमन पर सरसावा से लेकर यमुनानगर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। खुफिया एजेंसियां पूरे समय सक्रिय रही। एसपीजी ने पिछले कई दिनों से क्षेत्र में डेरा डाले हुआ था। यहीं नहीं कमिश्नर अटल कुमार राय, डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आदि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय अलर्ट मोड में नजर आए। प्रधानमंत्री का विमान उड़ने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।