Saharanpur Reports Suspected Glanders Cases in Horses Alert Issued by Livestock Department चार घोड़ों में मिले ग्लैंडर्स फारसी बीमारी के लक्षण, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Reports Suspected Glanders Cases in Horses Alert Issued by Livestock Department

चार घोड़ों में मिले ग्लैंडर्स फारसी बीमारी के लक्षण

Saharanpur News - सहारनपुर में घोड़ों में ग्लैंडर्स फारसी के चार संदिग्ध मामले सामने आए हैं। सैंपल हिसार की लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है और पशुपालकों को लक्षणों के प्रति जागरूक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
चार घोड़ों में मिले ग्लैंडर्स फारसी बीमारी के लक्षण

सहारनपुर। जिले में एक बार फिर खतरनाक संक्रामक रोग ग्लैंडर्स फारसी के मामले सामने आए हैं। मुजफ्फराबाद और सढौली कदीम क्षेत्रों से लिए गए घोड़ों के सैंपल राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, हिसार की लैब में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें चार घोड़े संदिग्ध पाए गए हैं। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। सीवीओ के अनुसार रिपोर्ट में संदिग्ध आया हैं, अंतिम पुष्टि के लिए दोबारा सैंपल कराएं जाएंगे। ग्लैंडर्स बेहद संक्रामक बीमारी होती है और घोड़ों, खच्चरों व गधों में गंभीर रूप से फैल सकती है। ग्लैंडर्स की पुष्टि होने पर संक्रमित पशु को अलग थलग करने और आवश्यकतानुसार उसे मारने तक की प्रक्रिया अपनानी पड़ सकती है, ताकि बीमारी का प्रसार रोका जा सके।

पशुपालन विभाग के अनुसार ग्लैंडर्स फारसी का कोई उपचार नहीं है। घोड़ों में होने वाली यह बीमारी मनुष्य को भी अपनी चपेट में ले लेती है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि यदि किसी घोड़े में ग्लैंडर्स की पुष्टि हो जाती है, तो उसे इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दी जाती है। इसी खतरे को मद्देनजर रखते हुए पशुपालन विभाग ग्लैंडर्स की जांच के लिए प्रतिमाह घोड़ों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए हिसार हरियाणा के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र पर भिजवाता है। अब राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट शासन को प्राप्त हुई है। जिसके बाद से पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने क्षेत्र में पशु मालिकों को भी सतर्क किया है। सीवीओ ने पशुपालकों से अपील की है कि यदि उनके किसी जानवर में खांसी, नाक से स्राव या सुस्ती जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी पशु अस्पताल से संपर्क करें। वर्जन-- हिसार लैब की प्रारंभिक रिपोर्ट में चार घोड़ों के सैंपल ग्लैंडर के संदिग्ध पाए गए हैं। हालांकि अंतिम पुष्टि के लिए दोबारा सैंपल लिए जाएंगे। ग्लैंडर के लक्षण वाले घोड़ों को लेकर पशुपालकों को भी सतर्क किया गया है। डॉ. एमपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।