Saharanpur s Kanha Gaushala Sets World Record for Cow Products Production गो-उत्पादों में सहारनपुर नगर निगम गोशाला ने बनाया रिकार्ड , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur s Kanha Gaushala Sets World Record for Cow Products Production

गो-उत्पादों में सहारनपुर नगर निगम गोशाला ने बनाया रिकार्ड

Saharanpur News - कुनाल यादव ने आईपीएस बनकर इंस्पेक्टर पिता नरेंद्र कुमार यादव का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। कुनाल ने मंगलवार को जारी यूपीएससी के परिणाम में 475वीं

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 23 April 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
गो-उत्पादों में सहारनपुर नगर निगम गोशाला ने बनाया रिकार्ड

सहारनपुर ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉडर्स ने सहारनपुर में नगर निगम द्वारा संचालित मां शाकंभरी कान्हा उपवन गोशाला को सर्वाधिक गो-उत्पाद निर्मित करने के लिए ‘विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान प्राप्त करने वाली निगम की यह गोशाला देश ही नहीं समूचे विश्व की प्रथम गोशाला बन गयी है।

वरिष्ठ प्रभारी गोशाला बी के सिंह ने बताया कि नगर निगम की मां शाकंभरी कान्हा उपवन गोशाला द्वारा 25 गो-उत्पादों के साथ फरवरी 2025 में विश्व रिकार्ड के लिए आवदेन किया था। हालांकि अब निगम गोशाला में करीब 30 गोउत्पाद बनाये जा रहे हैं। इन उत्पादों में दूध, घी व छाछ के अलावा गोबर से प्राकृतिक पेंट, वर्मी कम्पोस्ट, दिए, गणेश-लक्ष्मी व शिव की प्रतिमा, गाय बछडे़ की मूर्ति, ओइ्म, स्वास्तिक, धूप बत्ती, हवन स्टिक, उपले, गो-काष्ठ, प्राकृतिक गुलाल, पंचगव्य साबुन, सम्भ्रानी कप, राखी, नेम प्लेट, तोरणद्वार, तिरंगा चेष्ट बैज, कमल का फूल तथा बायो गैस और गौमूत्र से गौ-अर्क व गोनाइल( फिनाइल) आदि शामिल हैं। गोशाला के वरिष्ठ प्रभारी बी के सिंह, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा तथा अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय ने नगरायुक्त शिपू गिरि को कान्हा गोशाला को प्राप्त विश्व रिकॉर्ड प्रमाण पत्र भेंट किया। इस उपलब्धि पर महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त शिपू गिरि ने हर्ष व्यक्त करते हुए निगम की टीम को बधाई दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।