कार और रेहड़े की टक्कर में एक घायल
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान के देवबंद रोड पर सब्जी मंडी में सब्जी लेने जा रहे रेहड़े चालक सोनू कुमार को कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सीएचसी में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद...

रामपुर मनिहारान नगर के देवबंद रोड पर सब्जी मंडी में सब्जी लेने जा रहे एक रेहड़े चालक को कार सवार ने टक्कर मार दी। जिससे रेहड़ा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
गांव सलेमपुर निवासी सोनू कुमार पुत्र कृष्ण सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सीएचसी के पास पहुंचा। तो एक कार सवार ने उसको टक्कर मार दी। जिससे सोनू सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। एकत्र भीड़ ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार को हिरासत में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।