Tragic Family Murder BJP Leader Yogesh Rohila Kills Wife and Three Children गंगा में एक साथ विसर्जित हुई मां व तीनों बच्चों की अस्थियां, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTragic Family Murder BJP Leader Yogesh Rohila Kills Wife and Three Children

गंगा में एक साथ विसर्जित हुई मां व तीनों बच्चों की अस्थियां

Saharanpur News - गांव सांगाठेड़ा में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्नी नेहा और तीन बच्चों की हत्या कर दी। नेहा पर शक करते हुए योगेश ने गोली मारी। परिवार ने नेहा की अस्थियां हरिद्वार में प्रवाहित कीं। ग्रामीणों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 28 March 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
गंगा में एक साथ विसर्जित हुई मां व तीनों बच्चों की अस्थियां

गंगोह कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्नी नेहा चरित्र पर शक करते हुए पत्नी, मासूम बेटी श्रद्धा, बेटा देवांश और शिवांश के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुरुवार को गांव के श्मशान घाट में नेहा की अस्थियां परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने चुगी। इसके साथ ही पेड़ पर टांगी गई बच्चों की अस्थियों को उतारकर हरिद्वार विसर्जित किया गया।

मंगलवार को तीनों बच्चों की अस्थियां गंगा मईयां के चरणों प्रवाहित की जानी थी, लेकिन इसी दिन इनकी मां नेहा के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसीलिए तीनों बच्चों की अस्थियां को अस्थी कलश में सुरक्षित कर पेड़ पर टांग दी थी। गुरुवार हत्यारोपी योगेश रोहिला चचेरे भाई हेमंत रोहिला, भांजे निशांत, ग्रामीण मोनू शर्मा, मामा अनिल कुमार ने सुबह सात बजे अस्थियां चुगी। इसके पश्चात आठ बजे अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए, जहां पर विधिविधान ने सभी प्रक्रिया पूरी कर अस्थियों को गंगा मईया के चरणों में प्रवाहित कर दिया है। बता दें कि चारों के शवों को मुखाग्नि हत्यारोपी योगेश रोहिला के चाचा विनोद के बेटे अक्षय ने दी थी। इस दौरान श्मशान घाट में आरोपी योगेश रोहिला के चाचा विनोद रोहिला,डॉ. प्रवेश बटार, संदीप चौधरी, जिला पंचायत सदस्य जीशान एडवोकेट, जगमाल सिंह, प्रधान जसबीर और मांगेराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

वहीं, नेहा और उसके मासूम बच्चों की मौत से परिजनों अब भी रोककर बुराहाल है। वहीं, ग्रामीण भी गमजदा है, लेकिन हत्यारोपी योगेश रोहिला के प्रति गुस्सा भी है। ग्रामीण हत्यारोपी की पैरवी न करने का भी निर्णय ले चुके हैं। ऐसा न करने वाले व्यक्ति के बहिष्कार का भी ऐलान कर चुके हैं। उधर, वकीलों ने भी हत्यारोपी के पक्ष में केस न लड़ने का फैसला लिया था।

------

यह था मामला

गांव सांगाठेड़ा निवासी भाजपा नेता योगेश रोहिला पत्नी के चरित्र पर शक करता था। आरोपी ने शनिवार को पत्नी नेहा(38), बेटी श्रद्धा (11), बेटे देवांश (6), बेटे शिवांश(पांच) को कमरे में बंद कर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी थी। तीनों बच्चों की उसी दिन मौत हो गई थी, जबकि नेहा की चंडीगढ़ पीजीआई में सोमवार की शाम उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद ही एसएसपी और एसपी देहात को फोन पत्नी व बच्चों की हत्या करने की जानकारी दी थी। तब, गंगोह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जिला कारागार में बंद आरोपी को पत्नी और बच्चों की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।