एक तरफा प्यार की भेंट चढ़ी सलोनी
Saharanpur News - नागल में एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने रेस्टोरेंट में काम कर रही 22 वर्षीय सलोनी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी सलोनी का मुजफ्फरनगर के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। प्रेमी...

नागल। एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी द्वारा एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रही युवती पर पेट्रोल डाल आग लगने से गम्भीर रूप से झुलसी युवती की गुरुवार को मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
कस्बा निवासी करीब 22 वर्षीय सलोनी अपने माता-पिता की मौत के बाद हरिद्वार के बुधवा शहीद में अपनी बहन के साथ रह रही थी। तथा वहीं एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी कर रही थी। बताया जाता है कि बहनोई के परिवार का ही मुजफ्फरनगर के मेगाखेड़ी निवासी प्रिंस सलोनी से एक तरफा प्यार करता था। जबकि सलोनी के बहन बहनोई उसके लिए वर की तलाश कर रहे थे। जिससे परेशान प्रिंस ने बुधवार को उसके रेस्टोरेंट में पहुंचकर उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बाद में प्रिंस ने चाकू से अपना गला भी रेत लिया। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रिंस को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा सलोनी का उपचार शुरू कर दिया। बाद में परिजन उसे उपचार के लिए मुजफ्फरनगर ले गए जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।