पहलगाम आतंकी हमले में मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी
Saharanpur News - पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद पर्यटकों के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने शोक सभा का आयोजन किया। सभा में मौन रखकर तथा हवन कर श्रद्धांजलि दी गई। नेताओं ने हमले की निंदा की और केंद्र सरकार से सर्जिकल...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के नगर कार्यालय पर शोक सभा आयोजित की गई। सभा में दो मिनट का मौन रखकर तथा हवन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और हमले की कड़ी निंदा की गई। पूर्व जिला अध्यक्ष राव केसर, महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान और गजेंद्र सिंह ने कहा कि यह हमला भारत के स्वाभिमान पर सीधा प्रहार है। उन्होंने केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर जवाबी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुनित चौधरी, महावीर सिंह सैनी, रमेश चौहान, हरपाल वाल्मीकि, दिनेश शर्मा, अरविंद मलिक, बृजपाल सिंह, राजीव चौधरी, रामपाल सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।