Bride s Family Files Complaint After Groom s Side Demands Dowry of 5 Lakhs and Bullet Bike दहेज में पांच लाख और बुलेट न मिलने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBride s Family Files Complaint After Groom s Side Demands Dowry of 5 Lakhs and Bullet Bike

दहेज में पांच लाख और बुलेट न मिलने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा

Sambhal News - बहजोई में दूल्हा पक्ष ने दहेज में 5 लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग की। मांग पूरी न होने पर बारात नहीं आई। दुल्हन के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बारात के लिए सभी तैयारियाँ हो चुकी थीं। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 13 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
दहेज में पांच लाख और बुलेट न मिलने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा

बहजोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव से जिला मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव में रविवार को दूल्हा पक्ष दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष ने कोतवाली बहजोई में दूल्हा पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। जिला मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव निवासी लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी का रिश्ता कोतवाली बहजोई के गांव निवासी युवक से तय किया था। गोद भराई की रस्म से लेकर कई अन्य रस्में हुईं, जिसमें काफी रुपये खर्च हुए। रविवार को बारात आनी थी। आरोप है कि इस बीच लड़का पक्ष दहेज की मांग करने लगा। लड़की के पिता से पांच लाख रुपये नगद व एक बुलेट बाइक की अतिरिक्त मांग की गई। समय पर मांग पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं आए। दूल्हा पक्ष के गांव पहुंचकर वार्ता की गई तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बारात लाने से इंकार कर दिया। लड़की के पिता ने बताया कि सभी तैयारियां चल रही थीं। तमाम मेहमान भी आ गए। घर में मंगल कार्य चल रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात नहीं आएगी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।