Krishan Pal Gurjar Launches 17 Crore Development Projects in Hodal सरकार हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने को संकल्पबद्ध: कृष्णपाल गुर्जर, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsKrishan Pal Gurjar Launches 17 Crore Development Projects in Hodal

सरकार हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने को संकल्पबद्ध: कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर परिषद होडल में 17 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इसमें वार्ड 20 और 21 की गलियों का पक्का करना, एलईडी लाइट लगाना और चौपालों का निर्माण शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 13 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
सरकार हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने को संकल्पबद्ध: कृष्णपाल गुर्जर

होडल। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर परिषद होडल में 17 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इनमें वार्ड 20 और 21 की गलियों को पक्का करना, एलईडी लाइट लगवाना और विभिन्न चौपालों का निर्माण शामिल है। कार्यक्रम शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का चंहुमुखी विकास संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति तक विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली, हर घर जल जैसी सुविधाएं सुलभ हो रही हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और सभी कार्य समय पर पूरे होंगे। विधायक हरेंद्र सिंह ने भी भरोसा दिलाया कि विकास के लिए जल्द ही नए टेंडर जारी किए जाएंगे और सभी मिलकर होडल को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। विधायक हरेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर परिषद होडल के विकास कार्यों के लिए जल्द ही नए टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता शहरों और गांवों का समग्र विकास है । शहर के साथ-साथ गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और हम सभी मिलकर होडल को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह अपने फूल मालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर परंपरागत तरीके से स्वागत अभिवादन किया। इस अवसर पर नगर परिषद होडल की चेयरपर्सन इंद्रेश, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जवाहर सिंह सौरोत, शीशपाल कड्डन, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम बलीना सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।