326th Khalsa Sajaana Divas Celebrated with Devotion at Local Gurudwara अमेठी-हर्षोल्लास से मनाया गया 326वां खालसा साजना दिवस, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj News326th Khalsa Sajaana Divas Celebrated with Devotion at Local Gurudwara

अमेठी-हर्षोल्लास से मनाया गया 326वां खालसा साजना दिवस

Gauriganj News - स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में 326वां खालसा साजना दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के चरणों में मत्था टेका और शबद कीर्तन का आयोजन किया। सिमरनजीत सिंह ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 13 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-हर्षोल्लास से मनाया गया 326वां खालसा साजना दिवस

मुसाफिरखाना। स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में रविवार को सिख-समुदाय के 326वां खालसा साजना दिवस बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के चरणों में मत्था टेका और एक-दूसरे को खालसा साजना दिवस की शुभकामनाएं दीं। खालसा साजना दिवस के पावन अवसर पर शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सत्संग सभा ने खालसा मेरो रूप है खास... जैसे गुरुबाणी शबदों का भावपूर्ण गायन किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयोजक सिमरनजीत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सन 1699 ईस्वी में बैसाखी के दिन श्री गुरु गोविंद ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने देहधारी गुरु परंपरा को समाप्त कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का जीवित गुरु घोषित किया। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने छुआछूत, ढोंग, आडंबर और पाखंड का खंडन करते हुए समाज में समानता और सेवा भाव को बढ़ावा दिया। आज हमें गुरु जी द्वारा दिखाए गए सद्मार्गों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसविंदर सिंह, उपप्रधान मेजर सतनाम सिंह, दर्शन सिंह, मनजीत सिंह, सिंधर कौर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।