दलहन-तिलहन की बिक्री का तीन दिन में होगा भुगतान
Orai News - उरई में किसानों के लिए चना, मसूर, अरहर और सरसों की बिक्री के लिए 11 केंद्र खोले गए हैं। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि तीन दिन में भुगतान किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया...

उरई। जनपद में चना, मसूर, अरहर एवं सरसों की बिक्री के लिए कुल 11 केंद्र खोले गए हैं। साथ ही शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि तीन दिन के अंदर हर हाल में उनके खातों में भुगतान कर दिया जाए। इसके अलावा उनकी सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसानों को उनकी फसल का उचित रेट दिलाने के लिए जहां पहले से ही गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है वहीं पर दलहन एवं तिलहन की खरीद के लिए कुल 11 केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर किसानों को शासन द्वारा निर्धारित एमएसपी पर दलहनी तिलहनी जिंसों की खरीद की जाएगी। गेहूं बिक्री के लिए आने वाले किसानों के लिए केंद्रों पर ही पंजीयन की व्यवस्था की गई है जिससे उनको भटकना न पड़े। इसके साथ ही शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि तीन दिन के अंदर सभी किसानों की भुगतानों के खातों में कर दिए जाएं। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर किसान शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 18002101222 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एआर कोऑपरेटिव विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि किसानों के उत्पाद की खरीद निर्धारित एमएसपी पर की जाएगी और हर हाल में तीन दिन के अंदर उनके भुगतान होंगे। किसी प्रकार की समस्या शिकायत होने पर उनको अवगत कराया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।