रिटायर्ड शिक्षक से गालीगलौज, रिपोर्ट
Unnao News - बीघापुर के निबई चौकी क्षेत्र के सुमरहा गांव में एक रिटायर्ड शिक्षक जुरावन सिंह के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज की गई। आरोपियों ने समझौता करने का दबाव बनाया और विरोध करने पर उनकी बाइक भी...

बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र की निबई चौकी के सुमरहा गांव में पुरानी रंजिश में समझौता करने का दबाव बनाने के लिए रिटायर्ड शिक्षक से गालीगालौज की गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाई करने की मांग की है। क्षेत्र के सुमरहा निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक जुरावन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार शाम वह अपने दरवाजे पर खड़े थे। तभी पुरानी रंजिश के समझौते को लेकर देवपुर गांव निवासी मुन्नीलाल, अंकुश, रामबाबू, गुड्डी ने उसके दरवाजे आकर गालीगलौज की। विरोध करने पर घर के बाहर खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। शोरगुल सुनकर परिजन व मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा होता देखकर आरोपी मौके से भाग निकले। एसओ राजपाल ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।