Grand Procession for Installation of Lord Shiva s 12 Jyotirlingas at Santoshi Mata Temple बारह ज्योतिर्लिंग की स्थापना को लेकर नगर में निकाली शोभायात्रा, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsGrand Procession for Installation of Lord Shiva s 12 Jyotirlingas at Santoshi Mata Temple

बारह ज्योतिर्लिंग की स्थापना को लेकर नगर में निकाली शोभायात्रा

Kannauj News - गुरसहायगंज में संतोषी माता मंदिर में भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग की स्थापना के लिए शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने यात्रा का स्वागत किया। कलाकारों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
बारह ज्योतिर्लिंग की स्थापना को लेकर नगर में निकाली शोभायात्रा

गुरसहायगंज, संवाददाता। जीटी रोड तिराहा स्थित संतोषी माता मंदिर में शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंग की स्थापना को लेकर नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी तादात में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। रविवार को नगर में निकाली गई शोभायात्रा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कलाकारों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। फूलों की बारिश करके यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। नगर के प्रमुख मंदिरों में जाने के बाद सन्तोषी माता मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ मूर्तियों की स्थापना की गई। धार्मिक सेवा समिति की ओर से संतोषी माता मंदिर में भगवान शंकर, पार्वती, लक्ष्मी माता और शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना विधि विधान व पूजा-अर्चना के साथ कराई गई। कार्यक्रम को लेकर मंदिर में कई दिनों से अनुष्ठान चल रहा है। बैंडबाजा के साथ शोभायात्रा जीटी रोड, पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग, तिर्वा रोड, चकोर रोड होते हुए मंदिर पहुंची।

शोभायात्रा में मूर्तियों को रथ पर सजा कर निकाला गया। यात्रा में वृंदावन के कलाकारों ने कई आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। धार्मिक गीतों पर राधा कृष्ण की बनी जोड़ी ने जम कर नृत्य किया। शोभायात्रा को लेकर नगर में माहौल भक्ति में हो गया। सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। शोभा यात्रा के साथ भी पुलिस कर्मी चलते रहे। शोभायात्रा में समिति के प्रमोद आर्य, महेश गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि मयंक गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी गुप्ता, नीरज मिश्रा, सभासद शिवा गुप्ता, अनुराग गुप्ता, गगन मनीष आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।