आंधी पानी से खेतों में कटी फसलें हुईं चौपट
Orai News - शनिवार रात अचानक मौसम में बदलाव से उरई के किसानों को भारी नुकसान हुआ। तेज आंधी और बारिश ने खेतों में कटे गेहूं की फसल को चौपट कर दिया। कुछ गेहूं के गट्ठर उड़कर दूसरे खेतों में चले गए, जबकि कई फसलें...

उरई/पड़री। शनिवार रात अचानक हुए मौसम में बदलाव ने किसानों की नींद उड़ा दी। देर रात आई तेज आंधी और बारिश से खेतों में कटी गेहूं की फसल चौपट हो गई। कुछ किसानों के गेहूं के गट्ठर उड़कर दूसरे खेतों में पहुंच गए तो कहीं पानी भरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है और कटाई के बाद गेहूं के खराब होने की आशंका किसान जता रहे हैं। प्राकृतिक आपदाएं किसानों का पिंड नहीं छोड़ रहीं हैं। हालांकि ज्यादातर किसान गेहूं की कटाई-कतराई करा चुके हैं लेकिन अभी भी खेतों में कई किसानों का गेहूं कटा पड़ा है और भूसे के ढेर भी जमा हैं। शनिवार रात फिर से अचानक मौसम बदला और किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। देर रात आई आंधी और पानी बरसने से खेतों में रखे गट्ठर और कर दूसरे खेतों में पहुंच गए तो वहीं कई क्षेत्र में पानी भरने से कटी फसलें भी जलमग्न हो गईं। अब पानी में डूबी फसलों के सड़ने के आसार हैं और कतराई के बाद इनका दाना काला पड़ जाएगा। पहले भी मौसम का रुख खराब हो चुका है लेकिन हल्की बूंदाबांदी होने से गेहूं की कतराई जारी रही थी लेकिन फिर से मौसम खराब होने से सैकड़ों किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। पड़री क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में किसानों का गेहूं अभी भी खेतों में कटा रखा है लेकिन आसमानी कहर उन पर आफत बनकर टूट रहा है। यही नहीं कई किसानों के भूसे के ढेर खेतों में लगे हैं वह भी हवा एवं आंधी के चलते उड़ गए, इससे भी किसानों को काफी नुकसान हुआ। सुबह किसान जब खेतों पर पहुंचे तो उन्होंने अपने गट्ठरों को उठाकर वापस खेतों में रखा। इसके साथ ही गेहूं से भीगी हुई फसलों को पलटकर फिर से सुखाने में लगे हुए हैं। किसान छत्रसाल पटेल, सुरेश निरंजन, राजीव लोचन, राम प्रकाश, गयाप्रसाद, अरुण कुमार का कहना है कि आंधी पानी से फसलों में काफी नुकसान हुआ है और फसलों का सर्वे करा कर मुआवजा दिलाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।