सड़क हादसों में मां-बेटे समेत छह घायल
Unnao News - बांगरमऊ में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में वृद्ध मां बेटे समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पहली घटना में तेज रफ्तार डंपर ने बस को टक्कर मारी,...

बांगरमऊ। क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में वृद्ध मां बेटे समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पहली घटना में फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग पर स्थित हफीजाबाद गांव में रविवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने एक बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के भट्ठन खेड़ा गांव निवासी 80 वर्षीय हकीमन और उनके 60 वर्षीय बेटे अजीज, कोतवाली क्षेत्र के चहलहा गांव के 30 वर्षीय संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना में कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वी पुरवा गांव निवासी 20 वर्षीय विकास अपने 18 वर्षीय भाई आकाश के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी गया था। रविवार शाम दोनों भाई वापस बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के हरदास पुर गांव में सड़क पर पड़ी दरी से अचानक फंसकर बाइक पलट गई। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरे हादसे में क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी पुल के निकट रविवार शाम अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के परशुराम पुर गांव के मजरा भुठिया निवासी 22 मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायलों की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।