Residents of Urjai Protest Against Persistent Water Pipeline Leak Issues लीक पाइप लाइन सही कराने की मांग, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsResidents of Urjai Protest Against Persistent Water Pipeline Leak Issues

लीक पाइप लाइन सही कराने की मांग

Orai News - उरई के मोहल्ला बघौरा में महीनों से पानी की पाइपलाइन लीक है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे बच्चों और बुजुर्गों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 13 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
लीक पाइप लाइन सही कराने की मांग

उरई। महीनों से लीक पाइप लाइन ठीक न होने पर मोहल्ले वासियों ने नताजगी जाहिर की है। बताया मोहल्ले को पानी सप्लाई देने वाली लाइन लीक है। शिकायत करने के बाद भी सही नहीं किया गया है। उरई शहर के चुर्खी बाईपास रोड मोहल्ला बघौरा मे जल संस्थान द्वारा डाली गई पानी की पाइप लाइन कई महीनो से लीकेज होने से सड़क पर जल भराव बना हुआ है। वही जब यह दूषित पानी लोगों के घरों में जाता है तो इससे बच्चे और बुजुर्गों का बीमारी की चपेट में आने का खतरा बना रहता। वही राहगीरो को भी भारी परेशानी भी होती है। लीकेज होने से घरों में गंदा पानी भी पहुंच रहा है। लाइन लीकेज होने की वजह से पानी प्रेशर से घरो तक नहीं पहुंचने की वजह से मूल निवासियों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। वही मोहल्ले वासी पर्वत सिंह, लालाराम, जीतेन्द्र कुमार,कुलदीप कुमार बताया कि मोहल्ले में कई जगह पानी की लाइन लीकेज है। शिकायत करने के बाद भी आज तक लाइन को ठीक नहीं किया गया है। वहीं लीकेज होने से सड़क पर दिन भर पानी बहता रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।