अफसरों ने निर्माणाधीन आवासों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया गया। डूडा की परियोजना अधिकारी और अधिशासी अधिकारी ने लाभार्थियों को निर्माण कार्य पूरा करने की निर्देश दिया। कई लाभार्थियों...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नगर पंचायत कपिलवस्तु के विभिन्न वार्डों में बने रहे प्रधानमंत्री आवासों का गुरुवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह व अधिशासी अधिकारी कपिलवस्तु नवीन कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। अफसरों ने वार्डों में घर-घर जाकर ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित किया जो पैसा मिल जाने के बाद भी घर का निर्माण नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सभी को तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए समझाया। साथ ही लापरवाही न बरतने को कहा। उन्होंने गांधीनगर की कमलेश पत्नी विक्रम, अटल नगर की नीलम पत्नी अशोक, ज्ञानती पत्नी दीपकुमार, किरन पत्नी रामबचन, हरिराम पुत्र लालमन, रामावतार पुत्र दयाराम, वीरेंद्र पुत्र राम अचल, प्रेमज्योति पत्नी श्रीराम, सीता पत्नी रामबहादुर आदि लाभार्थियों के निर्माणाधीन घर का निरीक्षण किया। अफसरों ने एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण न करने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।