केमिस्ट एसोसिएशन चलाएगी सदस्यता अभियान : अंकुश त्यागी
Sambhal News - सोमवार को असमोली में केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। संगठन मंत्री अंकुश त्यागी ने बताया कि सदस्यता अभियान चलाकर जिले के केमिस्टों को संगठन से जोड़ा जाएगा। परिचय पत्र दिए जाएंगे और सोशल मीडिया...

केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को असमोली स्थित राहिल मेडिकल एजेंसी पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन मंत्री अंकुश त्यागी ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन सदस्यता अभियान चलाकर जिले भर में केमिस्ट बंधुओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। उनके लिए परिचय पत्र भेंट किए जाएंगे और सोशल मीडिया से जोड़कर विभागीय तथा प्रशासनिक सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का संस्कार जागृत किया जाएगा। बैठक में अजय कुमार शर्मा, अवधेश वार्ष्णेय, डॉ. अभिजीत पॉल, अमन त्यागी, फुरकान, हाजी इरशाद, एस कुमार, मुसाबिर हुसैन, कृपाल सिंह, मोहम्मद शाहनवाज, हेमंत वार्ष्णेय, डॉ. नसीम, अनिल कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।