Emotional Legal Battle Over Two-Month-Old Baby in Gunaur Tehsil डिलीवरी के दौरान मां की मौत, पोते को गोद देने पर मचा बवाल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEmotional Legal Battle Over Two-Month-Old Baby in Gunaur Tehsil

डिलीवरी के दौरान मां की मौत, पोते को गोद देने पर मचा बवाल

Sambhal News - गुन्नौर तहसील के गांव नंगला अजमेरी में दो महीने के बच्चे को लेकर कानूनी विवाद खड़ा हो गया। बच्चे की मां की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। चाचा को बच्चे को गोद देने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन मामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 23 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
डिलीवरी के दौरान मां की मौत, पोते को गोद देने पर मचा बवाल

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव नंगला अजमेरी में एक दो महीने के मासूम को लेकर मंगलवार को गुन्नौर तहसील में भावनात्मक और कानूनी तनाव का माहौल बन गया। दो माह पहले डिलीवरी के दौरान मां की मौत के बाद परिजनों द्वारा बच्चे को उसके चाचा को गोद दिए जाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन ननिहाल पक्ष ने इस पर कड़ा विरोध जताया। मंगलवार को गुन्नौर तहसील परिसर में बच्चे के दादा-दादी और पिता की उपस्थिति में जब चाचा को बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया शुरू हुई, तभी बच्चे के मामा ने विरोध कर दिया। मामा ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि बच्चा बेचा जा रहा है, जिसके बाद गुन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। गुन्नौर चौकी प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि बच्चे की मां की मौत डिलीवरी के दौरान हुई थी। बच्चा अभी बहुत छोटा है, इसलिए दादा-दादी और पिता ने बच्चे की देखभाल के लिए उसे चाचा को गोद देने का निर्णय लिया था। लेकिन बच्चे के मामा ने इस पर आपत्ति जताई। बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया, और तय हुआ कि बच्चा अब पिता और दादा-दादी के पास ही रहेगा।

मायके पक्ष ने किया था नामांतरण

सूत्रों के अनुसार, मायके पक्ष ने बच्चे के नाम कुछ जमीन भी करवाई थी, जिससे विवाद की जड़ और भी गहरी मानी जा रही है। हालांकि, पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।