दो बाइकों की भिड़त में एक की मौत, एक घायल
Sambhal News - गुन्नौर क्षेत्र के मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे पर एक दुखद सड़क दुर्घटना में तेजवीर (22) की मौत हो गई। उसकी बाइक की टक्कर महेश की बाइक से हुई। दोनों को गंभीर चोटें आईं, और तेजवीर को अलीगढ़ के हायर सेंटर...
कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे स्थित मझोला उधरनपुर में बुधवार की शाम दो बाइकों की भिड़त हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गुन्नौर क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी तेजवीर (22) पुत्र स्व. छत्रपाल बुधवार को किसी कार्य से बहजोई जा रहा था। जैसे ही वह मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे स्थित मझोला उधरनपुर के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे उधरनपुर अजमतनगर निवासी महेश पुत्र प्रेम सिंह की बाइक आमने सामने से टकरा गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुन्नौर भेज दिया। जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया। जहां अलीगढ में तेजवीर की मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर धनारी थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तेजवीर की अभी शादी नहीं हुई थी। वह तीन भाई थे। उसका एक भाई 2 वर्ष पूर्व कहीं चला गया था। जो आज तक नहीं लौटा है। जबकि पिता छत्रपाल की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है। एक भाई बड़ा मोहर सिंह व दो छोटी बहन बीना व विमलेश है। माता सरोज व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।