चन्दौसी में धूमधाम से मनाई गई डॉ. आंबेडकर की जयंती
Sambhal News - चन्दौसी में डा़ भीमराव आंबेडकर के जन्मोत्सव पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मोहल्ला चुन्नी से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मालगोदाम रोड पर समाप्त हुई। इसमें डा़ आंबेडकर और अन्य...

चन्दौसी। डा़ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की तत्वावधान में डा़ आंबेडकर की जयंती पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल झांकिया सभी का मन मोह रही थी। शोभायात्रा मालगोदाम रोड पर पहुंच एक सभा के रूप में परवर्तित हो गई। सोमवार को मोहल्ला चुन्नी स्थित आंबेडकर पार्क में अन्य मोहल्लों व आसपास गांव से शामिल शोभायात्रा पहुंच गई। यहां से आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा मोहल्ला चुन्नी से शुरू होकर खुर्जा गेट, सेमर टोला, कैथल गेट, ब्रहमबाजार, फड़याई बाजार, घंटाघर, संभल गेट, रामस्वरूप रोड, मालवीय चौक, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, आजाद रोड होती हुई मालगोदाम रोड पहुंची। यहां पर शोभायात्रा एक सभा के रूप में परवर्तित हो गई। शोभायात्रा में डा़ आंबेडकर, भगवान बुद्ध अशोक स्तंभ समेत अन्य झांकिया सभी का मन मोह रही थी। शोभायात्रा में आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष राजाराम, समिति संस्थापक व सपा नेता सतीश प्रेमी, गवेंद्र कपिल, अरविंद आंबेडकर, विनोद कुमार, योगेश कुमार, जसवंत सिंह, राम रूप सिंह, तेजराम सिंह, सूर्यजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, दाताराम भारती, ओमप्रकाश राव, डीके सिंह, प्रवीण कुमार बंटी,गोपेश कुमर,प्रमोद कुमार, कपिल कुमार आदि शामिल रहे।
अहलादपुर चंपू में भी निकाली आंबेडकर शोभायात्रा
चन्दौसी। गांव अहलादपुर चंपू व गांव बनियाखेड़ा में भी आंबेडकर शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा ने गांव की विभिन्न गलियों को भ्रमण किया। जिसमें डा़ भीमराव आंबेडकर समेत अन्य महापुरूषों की झांकियां शामिल रही। इसके बाद पंचायत भवन पर सभा का आयोजन किया गया। गांव भुलावई में रामकली अमृत सरोवर से डॉ़ भीमराव आंबेडकर के जन्म उत्सव के उपलक्ष में एक रैली निकाली गई। इसके अलावा गांव मानकपुर में आंबेडकर शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।