फिलिस्तीन राजदूत का सांसद ने किया स्वागत
Sambhal News - दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भारत-फिलिस्तीन दोस्ती फोरम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने गाजा में हो रहे नरसंहार की निंदा की और भारत के समर्थन को याद कराया। नए...

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में भारत-फिलिस्तीन दोस्ती फोरम के बैनर तले शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत-फिलिस्तीन संबंधों को लेकर गहरी संवेदनाएं और मजबूती का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अन्य साथी सांसदों के साथ हिस्सा लिया और फिलिस्तीन के नए राजदूत अब्दुल्ला मोहम्मद ए अबुशावेश का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भारत और फिलिस्तीन के बीच ऐतिहासिक, मानवीय और कूटनीतिक संबंधों को याद करते हुए गाजा में हो रहे निर्दोष नागरिकों के नरसंहार की कड़ी आलोचना की। मंच से यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि फिलिस्तीन का दर्द भारत का भी दर्द है और इंसानियत के नाते भारत को फिलिस्तीन की पीड़ा में सहभागी बने रहना चाहिए। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि भारत हमेशा से शांति और न्याय का पक्षधर रहा है और फिलिस्तीनियों के साथ भारत की ऐतिहासिक हमदर्दी आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। उन्होंने गाजा में हो रहे बच्चों और मासूम नागरिकों पर हमलों को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत बताई। नए राजदूत अब्दुल्ला अबुशावेश ने भारत की जनता और सरकार के सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए दोनों देशों के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने की बात कही। सभी ने मिलकर एक स्वर में यह संदेश दिया कि भारत-फिलिस्तीन की दोस्ती सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय और संवेदनशील रिश्तों की मजबूत कड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।