नकली मोबिल बनाने वालों की तलाश में दबिश दी
Sambhal News - बहजोई में पुलिस ने नकली मोबिल बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की। रविवार की रात, दो स्थानों पर दबिश देकर नकली मोबिल बनाने के उपकरण, ब्रांडेड कंपनी के केन और डिब्बे बरामद किए गए। एक आरोपी को हिरासत में...

बहजोई। नामचीन कंपनी के डिब्बों व केन में भरकर नकली मोबिल सप्लाई करने वालों की तलाश में कोतवाली पुलिस ने रविवार की देररात कई स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने हिरासत में लिए गए एक आरोपी की निशानदेही पर बहजोई समेत चन्दौसी में भी नकली मोबिल बनाने व बेचने वालों की तलाश की। इस दौरान नकली मोबिल बनाने की दो फैक्टी और सामने आई हैं। माना जा रहा है कि पूरे मामले में कई लोगों के नाम सामने आएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है। कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि देर रात मोहल्ला काली मंदिर रोड व मोहल्ला बंबा रोड पर दो स्थानों पर छापेमारी की गई थी। इसमें काफी मात्रा में नकली मोबिल बनाने के उपकरणों समेत ब्रांडेड मोबिल कंपनी के केन, डिब्बे व रेपर समेत पैकिंग की मशीन बरामद की गई थी। छापेमारी के दौरान एक आरोपी संचालक को हिरासत में लिया गया था। आरोपी से लगातार कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर बहजोई समेत चन्दौसी थाना बनियाठेर क्षेत्र में भी नकली मोबिल बनाने की फैक्टी पकड़ी गई हैं। दोनों जगहों से ब्रांडेड कंपनी के केन, डिब्बे व रेपर आदि बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस बारीकी से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
बता दें कि शनिवार की देर रात भी मुरादाबाद की एसओजी ने नामी गिरामी कंपनी का नकली मोबिल बनाने की शिकायत पर बहजोई में दो स्थानों पर छापेमारी की थी। इसमें भारी मात्रा में नामचीन कंपनी के रेपर, केन व डिब्बों समेत पैक करने की मशीनें बरामद करते हुए एक आरोपी संचालक को हिरासत में लिया था। इसके बाद मुरादाबाद एसओजी ने आरोपी समेत बरामद सभी सामान को कोतवाली पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।