Shabe Qadr Celebrated in Sirsi Mosques with Nightlong Prayers and Quran Recitation शबे कद्र पर मस्जिदों में देर रात तक इबादत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsShabe Qadr Celebrated in Sirsi Mosques with Nightlong Prayers and Quran Recitation

शबे कद्र पर मस्जिदों में देर रात तक इबादत

Sambhal News - सिरसी में शबे कद्र की रात पर मस्जिदों में इबादत का सिलसिला जारी रहा। ईशा की नमाज के बाद 100 रकात नमाज अदा की गई। मौलाना मीसम अब्बास ने बताया कि इस रात अल्लाह की रहमतें और रोजी का फैसला होता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 25 March 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
शबे कद्र पर मस्जिदों में देर रात तक इबादत

सिरसी। माहे मुबारक रमजान की खास रात शबे कद्र के मौके पर सिरसी की मस्जिदों में रातभर इबादत का सिलसिला चलता रहा। ईशा की नमाज के बाद विशेष आमाल किए गए और 100 रकात नमाज अदा की गई। मौलाना मीसम अब्बास ने बताया कि शबे कद्र अल्लाह की असीम रहमतों, बरकतों और मगफिरत की रात है। इसी रात अल्लाह तआला बंदों की रोजी मुकर्रर करता है और जिंदगी-मौत का फैसला भी होता है। मौलाना सफी असगर नजमी ने कहा कि इस रात में कुरान नाजिल हुआ था, इसलिए कुरान की तिलावत का खास सवाब बताया गया है। शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना एहतेशाम अली नक़वी ने बताया कि शबे कद्र हजार रातों से अफजल है और इसका जिक्र कुरान में किया गया है। इस रात में सूरा इन्ना अंजलना की तिलावत करने का बड़ा सवाब बताया गया है। रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है और जल्द ही यह पाक महीना हमसे रुखसत होने वाला है। मौलानाओं ने मुसलमानों से ज्यादा से ज्यादा इबादत, रोजे, कुरान की तिलावत और जकात देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गरीब, बेसहारा और यतीम बच्चों की मदद करना इस महीने में बड़ा सवाब रखता है। साथ ही, अपने आस-पड़ोस के जरूरतमंदों का ख्याल रखते हुए ईद के लिए नए कपड़े देने की भी अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।