मुरादाबाद की एसओजी टीम का बहजोई में छापा
Sambhal News - मुरादाबाद की एसओजी टीम ने बहजोई के काली मंदिर रोड पर एक दुकान में छापेमारी की, जहां नकली मोबिल बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किए गए। यह कार्रवाई एक आरोपी की सूचना पर की गई थी। स्थानीय पुलिस मामले की...

बहजोई। मुरादाबाद की एसओजी टीम ने शनिवार की देर रात बहजोई के काली मंदिर रोड पर एक दुकान में छापेमारी की। जहां से टीम को भारी मात्रा में नामचीन मोबिल कंपनी की कैन व रेपर समेत अन्य सामग्री बरामद हुई। पूरी कार्रवाई एक आरोपी की निशानदेही पर की गई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार की देर रात मुरादाबाद जिले की एसओजी टीम ने एक आरोपी की निशानदेही पर नगर के काली मंदिर रोड स्थित एक दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को नामचीन मोबिल कंपनी का नकली मोबिल बनाने की सामग्री समेत अन्य उपकरण मिले। टीम के मुताबिक कई जगहों से नामी कंपनी का नकली मोबिल कई शहरों के बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था। सूचना मिलने पर कड़ी दर कड़ी मिलाते हुए टीम शनिवार को बहजोई पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के बाद एसओजी टीम ने कार्रवाई के दौरान बरामद माल व अन्य उपकरणों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया और देर रात टीम मुरादाबाद वापस लौट गई।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।