पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर की पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी
Sambhal News - जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादियों ने 27 हिन्दुओं की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग...

आवास विकास के शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में जम्मू कश्मीर अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 हिन्दुओं की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी। इसको लेकर आवास के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी लोगों ने पकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर आंतकी हमले को लेकर जमकर कोसा। साथ केंद्र सरकार से इस घटना के बाद कोई उचित व ठोस कदम उठाए जाने की मांग की। इस दौरान सभी आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सत्यवीर सिंह, संजय सैनी एडवोकेट, महावीर सिंह चौधरी, रामवीर सिंह सैनी एडवोकेट, मधुरन्द्र पाल सिंह , सीपी सिंह,राजेंद्र सिंह, अजय मिश्रा, दिनेश मौर्य, शिवऔतार गोयल, यशपाल सिंह, विनोद चौधरी, देवदत्त शर्मा, निकुंज गंगवार, अनेक सिंह चौधरी, दिनेश चंद्र गुप्ता, दुष्यंत कुमार, विकास, अमन, सुखबीर सिंह, जतिन गौर, हरीश खुराना आदि लोग उपस्थित रहे l वहीं जीके सिल्वर स्टोन पब्लिक में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों को आतंकियों ने धर्म जानने के लिए मौत हमला भारत जैसे संप्रभुत्व संपन्न राष्ट्र की साख गिराने के लिए बेहद कायरतापूर्ण और नीच कार्य है। जीके सिल्वर स्टोन इस हमले की निंदा करता है और हताहत व्यक्तियों के साथ पूर्ण संवेदना प्रकट करता है। साथ ही इस बार आतंकवादियों को सहारा देने वाले लोगों को इस कुकृत्य का ऐसा सबक सिखाया जाए। जिससे कि वह पुनः ऐसी घटना करने से पूर्व सौ बार सोचने को बाध्य हो जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।