Three Youths Injured in Rani Ganj After Pickup Truck Collides with Bullock Cart तेज रफ्तार पिकअप ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, तीन घायल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsThree Youths Injured in Rani Ganj After Pickup Truck Collides with Bullock Cart

तेज रफ्तार पिकअप ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, तीन घायल

Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव रानीगंज के तीन युवक सब्जी खरीदने के लिए बैलगाड़ी पर जा रहे थे, जब तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बैलगाड़ी को टक्कर मारी। हादसे में सभी तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 19 April 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार पिकअप ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, तीन घायल

रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव रानीगंज के तीन युवक शुक्रवार को बैलगाड़ी पर सवार होकर सब्जी खरीदने के लिए कस्बा बबराला स्थित सप्ताहिक बाजार जा रहे थे। जैसे ही वे थाना क्षेत्र के अनूपशहर-बबराला मार्ग पर स्थित गांव भगतानगला के पास पहुंचे, तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नैनसुख पुत्र रेवती, रामस्वरूप पुत्र ईस्वरी, और रामदास पुत्र ईस्वरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना किसी राहगीर ने डायल 108 को दी, जिसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल गुन्नौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।