ब्रेक फेल होने से ट्राला मिठाई की दुकान में घुसा, चालक घायल
Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी में एक ट्राला मिठाई की दुकान में घुस गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें दुकान को 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। गनीमत...

नगर पंचायत सिरसी में देर रात ब्रेक फेल होने के कारण सीमेंट से भरा ट्राला मिठाई की दुकान में जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और दुकान को 15 लाख से अधिक का भारी नुकसान हुआ। उत्तराखंड के दड़ियाल टांडा से अलीगढ़ जा रहे ट्रक (यूपी 81 डीटी 9517) चालक अजीत निवासी तमकोली, थाना गवाना, जनपद अलीगढ़ ने बताया कि उसने गाड़ी में ब्रेक की समस्या होने की सूचना पहले ही अपने मालिक अर्जुन यादव को दे दी थी, लेकिन उसे धीमी गति से ट्रक लाने के लिए कहा। रात में जब ट्रक सिरसी के दादा मखदूम साहब की मजार के पास पहुंचा, तभी एक कार को बचाने के चक्कर में ट्राला डिवाइडर से टकरा गया। ब्रेक पूरी तरह से फेल हो गए, और ट्रक बेकाबू होकर सीधे रफी स्वीट हाउस में घुस गया। हादसा रात 2 बजे रमजान के सहरी समय हुआ, जिससे आसपास के लोग जाग रहे थे। गनीमत रही कि दुकान में कोई नहीं सो रहा था, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक अजीत को ट्रक से बाहर निकाला। उसे सिरसी के एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां पता चला कि उसे नाक, पैर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन जान को कोई खतरा नहीं है। दुकान मालिक मो. रफी ने बताया कि हादसे में उनकी पूरी दुकान तहस-नहस हो गई। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।