बाइकों की टक्कर में सिपाही समेत तीन घायल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मैनसिर के पास सोमवार को बाइकों की टक्कर में एक सिपाही और मां-बेटे घायल हो गए। सिपाही ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया, जबकि मां-बेटे ऑटो से पहुंचे। दोनों घायलों का उपचार चल रहा...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर सोमवार को मैनसिर के पास बाइकों की टक्कर में एक सिपाही और मां-बेटे घायल हो गए। सिपाही खुद बाइक चलाकर जिला अस्पताल पहुंचे। जबकि घायल मां-बेटे ऑटों से जिला अस्पताल गए, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने तीनों घायलों का इलाज शुरू किया।
महुली क्षेत्र के किशुनपुर के रहने वाले 21 वर्षीय विशाल यादव पुत्र ध्रुप कुमार ने बताया कि वह अपनी 65 वर्षीय मां मुखुना देवी को बाइक से लेकर बुआ के घर खलीलाबाद गए थे। जहां से मां-बेटे घर जा रहे थे। महुली क्षेत्र के मैनसिर के पास पहुंचे ही थे कि दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। हादसे में मां-बेटे घायल हो गए। घायल मां-बेटे ऑटो से जिला अस्पताल गए और उपचार कराए। वहीं दूसरी तरफ घायल संजय पुत्र निनकू प्रसाद निवासी महादेवा ने बताया कि वह यूपीएसएसएफ में सिपाही है और दीवानी कोर्ट गोरखपुर में कार्यरत है। पिता से मिलकर वह गोरखपुर जा रहे थे। मैनसिर के पास दूसरे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे में उनके चेहरे, सिर और हाथ-पैर में चोटे आई हैं। कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज मोती लाल ने बताया कि घायल सिपाही संजय के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके पिता घर से चल दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।