बाइक सवार बाप-बेटे पर जानलेवा हमला, रेफर
Santkabir-nagar News - नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम हटवा-किरहिया गांव के समीप सोमवार

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद।
महुली क्षेत्र के ग्राम हटवा-किरहिया गांव के समीप सोमवार को बाइक सवार बाप बेटे के पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलावस्था में दोनों को उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर लाया गया। हालत नाजुक होने पर वहां से चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार हालत गंभीर बनी हुई है।
महुली क्षेत्र के ग्राम महादेवा निवासी अबुल वफ़ा (60) सोमवार को बाइक से बेटे शमशेर (23) के साथ घर से मुकुन्दपुर तिराहे की तरफ आ रहे थे। वे हटवा-किरहिया गांव निकट पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने रोक उन्हें रोक लिया तथा लाठी-डंडे से हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावर पिता-पुत्र को मरणासन्न समझकर भाग गए। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर लेकर गए। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा हालत गंभीर होने की बात कही जा रही है। परिजन चाकू से भी हमला करने की बात कह रहे हैं। शाम तक तहरीर नहीं दी गई थी इस कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमलावर कौन थे। उक्त घटना को लेकर जहां क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
------------------------------------
साथ में :
बाप-बेटे पर हुए हमले को लेकर गांव में दो गुटों के बीच तनाव
-ग्राम समाज की भूमि पर शुरू हुए निर्माण और उसे रोकने को लेकर कुछ माह पूर्व हुए विवाद के बाद से चल रही है रंजिश
नाथनगर। हटवा-किरहिया गांव के समीप बाइक सवार बाप बेटे के ऊपर कुछ लोगो द्वारा जानलेवा हमला किए जाने को लेकर दो गुटों में तनाव बना हुआ है। बताया जाता है कि घायल अबुलवफा से गांव के कुछ लोगो से कुछ माह पूर्व विवाद हुआ था उस दौरान भी मारपीट हुई और मुकदमा भी दर्ज कराया गया। ग्राम समाज की जमीन पर बनाए जा रहे खेल मैदान के निर्माण को रोकने के मामले को लेकर विवाद शुरू हुआ था। तभी से दोनों गुटों में रंजिश चली आ रही थी। लोग सोमवार को हुई मारपीट की घटना को इसी कड़ी से जोड़कर देख रहे हैं सभी की निगाहे पुलिसिया कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
----------------------------
इंसर्ट :
महादेवा में हुए विवाद को लेकर हुई गुटबाजी के बाद अलर्ट थी पुलिस
-महुली चौराहे पर पुलिस ने बढ़ा दी थी सख्ती
-------------
नाथनगर। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवा में कुछ माह पहले ग्राम समाज की भूमि पर शुरू कराए गए निर्माण और उसे रोकने को लेकर दो गुटों में विवाद व मारपीट के बाद पुलिस अलर्ट हुई और महुली चौराहे पर पुलिस का सख्त पहरा जलपान की दुकानों पर लग गया। क्योंकि दोनों गुटों के लोग चौराहे पर सुबह शाम जुटते थे। पुलिस की सख्ती के बाद दोनों गुटों के लोगों ने चौराहा छोड़ दिया। थाना प्रभारी स्वयं हमेशा पहुंच कर निगरानी करते रहे। सूत्रों के अनुसार पुलिस को गोपनीय सूचना थी कि महुली चौराहे पर दोनों गुटों में भिड़ंत होने वाली है। पुलिस की सख्ती का असर भी दिखा। विवाद एकदम शांत हो गया। लेकिन सोमवार को मुकुंदपुर चौराहे के निकट कुछ लोगों ने बाइक सवार बाप बेटे के ऊपर जानलेवा हमला कर ही दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।