Ganesh Chandra Chauhan Reviews Development in Hariharpur Nagar Panchayat Promises Solutions to Water and Infrastructure Issues हरिहरपुर पहुंचे विधायक, लिया विकास कार्यों का जायजा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsGanesh Chandra Chauhan Reviews Development in Hariharpur Nagar Panchayat Promises Solutions to Water and Infrastructure Issues

हरिहरपुर पहुंचे विधायक, लिया विकास कार्यों का जायजा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान नगर पंचायत हरिहरपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 28 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
हरिहरपुर पहुंचे विधायक, लिया विकास कार्यों का जायजा

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान नगर पंचायत हरिहरपुर के विकास का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने विकसित क्षेत्र का जायजा लेने के साथ ही नई बसी आबादी के बीच भी पहुंचे। वहां की पेयजल, जल निकासी, मार्ग सहित अन्य समस्याओं को देखकर उन्होंने ईओ को निर्देशित किया कि तत्काल कार्ययोजना तैयार कराएं। नगर विकास मंत्री से मिलकर उसे स्वीकृत कराते हुए जल्द से जल्द सभी समस्याओं को दूर कराया जाएगा। नगर पंचायत के नई बसी आबादी की समस्याओं को आपने अपने अखबार हिन्दुस्तान ने अपने अभियान बोले संतकबीरनगर में 25 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से उठाया था। जिसका संज्ञान विधायक ने लिया है।

विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने नगर पंचायत हरिहरपुर के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। नई बसी आबादी में पहुंचकर उन्होंने वहां की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान, स्थानीय सभासदों ने विधायक को पेयजल, जलनिकासी, सड़कों और बिजली की समस्याओं से अवगत कराया। सभासदों ने बताया कि नई आबादी बसने के कारण इन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता बढ़ गई है और वर्तमान व्यवस्था इन जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही नगर विकास मंत्री से मिलकर हरिहरपुर में आवश्यक विकास कार्यों को स्वीकृत कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 'हिन्दुस्तान' द्वारा चलाए गए अभियान से उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को गहराई से जानने और उनका समाधान करने में मदद मिली है। विधायक ने ईओ को निर्देश दिया कि वह एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करें जिसमें पेयजल की व्यवस्था, जल निकासी के लिए नाला निर्माण, नई सड़कों का निर्माण और विद्युतीकरण जैसे कार्य शामिल हों। उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराएगी और हरिहरपुर को एक मॉडल नगर पंचायत है, इसके और विकसित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही की विकासशील सोच ने नगर पंचायत को प्रदेश ही नहीं देश में स्थान दिलाया है। चार हजार आवास बनवाकर नगर पंचायत ने कीर्तिमान रचा है। नगर पंचायत कार्यालय से लेकर जो विकास कार्य हुए हैं उन्हे देख हर कोई प्रसन्नचित हो उठता है। आबादी बढ़ने के साथ ही क्षेत्रफल बढ़ रहा है। इस कारण और संसाधन बढ़ाए जाने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।