Lawyers Protest for New Sub-Registration Office Building in Sant Kabir Nagar अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLawyers Protest for New Sub-Registration Office Building in Sant Kabir Nagar

अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तहसील परिसर में उपनिबंधन कार्यालय के नए भवन

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 3 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तहसील परिसर में उपनिबंधन कार्यालय के नए भवन का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर करीब 6 माह से धनघटा तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा किया जा रहा धरना-प्रदर्शन का आंदोलन लगातार जारी है। न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर तहसील बार एसोसिएशन धनघटा के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया। अधिवक्ताओं ने बताया है कि तहसील परिसर में स्थित सब ट्रेजरी भवन में 27 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन विधायक श्रीराम चौहान द्वारा उपनिबंधन कार्यालय का शानदार लोकार्पण किया है। उसके बाद भी अनैतिक-अवैधानिक रूप में तहसील में एक किमी. दूर मानक के विपरीत विवादित भूमि पर उपनिबंधन कार्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

जबकि इस पर न्यायालय का स्थगन आदेश है। इसकी अवहेलना की जा रही है। अधिवक्ताओं ने पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए तहसील की भूमि एवं नजारत कार्यालय भवन को पुलिस से मुक्त कराकर तहसील परिसर में सब ट्रेजरी भवन में लोकार्पित उपनिबंधन कार्यालय को शिफ्ट कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।