Residents Struggle for Aadhaar Cards in Maghar Post Office Amidst Allegations आधार कार्ड बनाने के लिएउप डाकघर का चक्कर लगा रहे आवेदक, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsResidents Struggle for Aadhaar Cards in Maghar Post Office Amidst Allegations

आधार कार्ड बनाने के लिएउप डाकघर का चक्कर लगा रहे आवेदक

Santkabir-nagar News - मगहर के उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए लोग परेशान हैं। कार्ड न बनने के पीछे लोग जिम्मेदारों पर आरोप लगा रहे हैं। कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें अतिरिक्त शर्तें पूरी करने के लिए मजबूर किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 11 March 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड बनाने के लिएउप डाकघर का चक्कर लगा रहे आवेदक

मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। मगहर उप डाक घर में आधार कार्ड बनाने को लेकर लोग चक्कर काट रहे हैं। इसके बाद भी उनका कार्ड नहीं बन रहा है। आधार कार्ड न बनने क़े पीछे लोग तरह तरह का आरोप जिम्मेदारों पर लगा रहे हैं। मुख्य पहचान के रूप में माना जाने वाला आधार कार्ड लोगों के लिए काफी अहम हो गया है। मगहर में स्थित उप डाकघर में नया व आधार कार्ड में संशोधन किया जा रहा है। इसे कराने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। सोमवार को कार्ड बनवाने पहुंचे कस्बे के मेराज खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि आधार बनाने के लिए जिम्मेदार शर्त रख रहे हैं और बीमा जबरिया करा रहे हैं। ऐसा न करने पर उन्हें किसी न किसी बहाने से टरकाया जा रहा है।

वहीं दीनानाथ पासवान ने कहा कि मुंहमांगा धन देने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। इसके लिए सप्ताह भर से डाकखाने का चक्कर लगा रहे हैं। जिसके कारण काफी नुकसान हो रहा है। इसी तरह दर्जन भर लोग डाकघर पर रोज आधार कार्ड बनवाने के लिए आते हैं और निराश वापस लौट जाने को मजबुर होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।