Speed Breaker Constructed to Reduce Accidents at Chhutna Turn in Loharouli स्पीड ब्रेकर बनने से दुर्घटना से मिलेगी राहत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSpeed Breaker Constructed to Reduce Accidents at Chhutna Turn in Loharouli

स्पीड ब्रेकर बनने से दुर्घटना से मिलेगी राहत

Santkabir-nagar News - लौहरौली में सेमरियवां-टेमा रहमत मार्ग पर चिउटना के समीप स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया गया। इस मोड़ पर पिछले वर्ष में कई दुर्घटनाएं हुई थीं, जिसमें कई लोग मारे गए थे। स्पीड ब्रेकर के निर्माण से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 28 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
स्पीड ब्रेकर बनने से दुर्घटना से मिलेगी राहत

लौहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियवां-टेमा रहमत मार्ग के चिउटना के समीप मोड़ पर रविवार को स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया गया। स्पीड ब्रेकर बनने से लोगों ने खुशी व्यक्त की। चौराहे से कुछ दूर पर एक मोड़ दुर्घटना बहुल क्षेत्र बन गया था। हर पखवारे दुर्घटना से सड़क लाल होती थी। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने स्पीड ब्रेकर बनवा दिया।

सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य गौहर अली खान ने बताया चिउटना चौराहे से 200 मीटर दूर एक मोड़ है। उस मोड़ पर वर्ष भर में आधा दर्जन मार्ग दुर्घटना हो चुकी है। इसमें 6 लोग की मौत हो चुकी है जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण इस मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं। इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए जिला पंचायत की मीटिंग में मांग किया था। लोक निर्माण विभाग ने दुर्घटना को देखते हुए इस मोड़ के बीच दो स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनवा दिया। स्पीड ब्रेकर बनने से जहां दुर्घटनाओं की आशंका कम हो गई है वहीं लोगों ने खुशी व्यक्त कर विभाग की सराहन की। इस दौरान ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान चिउटना मोहम्मद इस्माइल, ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम, ग्राम प्रधान संदीप कुमार, वकील अहमद, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, हाजी शब्बीर अहमद, मोहम्मद असद आदि लोगों ने खुशी व्यक्त कर विभाग की सराहना की।

अब तक यह हुई घटना

पूर्व सपा जिला अध्यक्ष गौहर अली खान ने बताया कि वर्ष भर में इस स्थान पर हुई मार्ग दुर्घटना में सालेहपुर के दो लोग, चिउटना के छुट्टन सोनार, बिगरा अव्वल के एक, कुर्थियां के दो लोग, परसा जाफर के एक लोग की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दो पहिया वाहन से टकराकर दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।