दो सगे भाई समेत तीन पर केस दर्ज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में बेलहर पुलिस ने मारपीट के मामले में निबिहा के दो सगे भाइयों समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि 6 अप्रैल 2025 को राजघाट-अगियौना मार्ग पर राजेश यादव और उसके साथियों ने एक युवक...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बेलहर पुलिस ने मारपीट के मामले में निबिहा के दो सगे भाई समेत तीन के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया है। अगियौना के रहने वाले रामछैल यादव का आरोप है कि छह अप्रैल 2025 को राजघाट-अगियौना मार्ग के पुल पर राजेश यादव निवासी पनवारा ने उसके छोटे बेटे अंकित यादव से कहासुनी कर ली थी। जिससे नाराज होकर राजेश यादव, रवि यादव ने अपने 10 अज्ञात साथियों के साथ राज 09 बजे हंसनी-अगियौना मार्ग पुलिया पर उसके बेटे पंकज यादव को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। आरोप है कि जानमाल की धमकी देकर लोग भाग गए। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर किया था। सोमवार को सूचना देने थाने पर जा रहे थे। विपक्षी गण अपने 20 अज्ञात साथियों के साथ रास्ते में घेरेबंदी किए थे। आरोप है कि बेलहर बभनी में उसके बड़े बेटे अंगद को लोगों ने मारापीटा। धारदार हथियार से मुंह व सिर पर प्रहार कर दिया। एसओ रजनीश राय ने बताया कि दो सगे भाई समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।