भीषण गर्मी में सुशांत गोल्फ सिटी का काटा गया बिजली कनेक्शन, 5500 घरों में छाया अंधेरा, जानें वजह
राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच सुशांत गोल्फ सिटी का कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली कटने के चलते सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले 5500 उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया।

यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच सुशांत गोल्फ सिटी का कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली कटने के चलते सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले 5500 उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। बिजली न होने के कारण सभी गर्मी से बिलबिला उठा। दरअसल अंसल ग्रुप पर बिजली का करोड़ों रुपये का बिल बकाया है, जिसे अभी तक जमा नहीं किया गया है। इसको लेकर लेसा की ओर से कई बार अंसल ग्रुप को बिल जमा करने को लेकर नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अंसल ग्रुप ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बुधवार को भी अंसल ग्रुप को बिजली बिल जमा करने को लेकर नोटिस दिया गया था, जिसमें लिखा था कि गुरुवार को 12 बजे तक अपना बिजली बिल जमा कर दें, नहीं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। लेसा की ओर से भेजे गए नोटिस का गुरुवार को भी जवाब नहीं मिला। इस पर सुशांत गोल्फ सिटी का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
बतादें कि अंसल ग्रुप पर पांच करोड़ 48 लाख रुपये का बिजली बिल का बकाया है। बिजली बिल जमा करने के संबंध में लेसा की ओर से लगातार नोटिस भेजा जा रहा था। एक दिन पहले बिल जमा करने को लेकर दिए गए नोटिस में लेसा ने कहा था कि बिल जमा नहीं होने पर गुरुवार को सुलतानपुर रोड स्थित सुशांत गोल्फ सिटी का 5.48 रुपये के बकाये पर कनेक्शन काटेगा। राजभवन डिवीजन के अधिशासी अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि मे. अंसल प्रॉपर्टीज एंड एंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कई बार बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया, लेकिन बिल जमा नहीं किया। इसके चलते गुरुवार को सुशांत गोल्फ सिटी का बिजली कनेक्शन कट गया है। कनेक्शन कटने के चलते सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले करीब 5500 उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ा है। इसके चलते सभी के घरों में अंधेरा छा गया। भीषण गर्मी में बिजली कट जाने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।