ACMO Inspects Hospitals in Nigohi Finds No Doctors Present एसीएमओ के निरीक्षण में डाक्टर मिले अनुपस्थित, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsACMO Inspects Hospitals in Nigohi Finds No Doctors Present

एसीएमओ के निरीक्षण में डाक्टर मिले अनुपस्थित

Shahjahnpur News - एसीएमओ पीपी श्रीवास्तव ने निगोही के दो अस्पतालों का निरीक्षण किया। ग्लोवल अस्पताल में एक मरीज था लेकिन डॉक्टर नहीं थे। साई अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर था और न ही मरीज। एसीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 28 March 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
एसीएमओ के निरीक्षण में डाक्टर मिले अनुपस्थित

निगोही,संवाददाता। एसीएमओ पीपी श्रीवास्तव ने निगोही के दो अस्पतालो का निरीक्षण किया। एक भी अस्पताल में डाक्टर नही थे। जो स्वास्थय कर्मी थे, उनसे पूछताछ कर सप्ताह भर में कागज उपलव्ध कराने का निर्देश दिया। शुक्रवार दोपहर एडीशनल सीएमओ पीपी श्रीवास्तव ने निगोही में अचानक छापा मार दिया। सबसे पहले वह ग्लोवल हास्पिटल गए, जहां एक मरीज भर्ती था। डाक्टर के न मिलने पर स्टाफ से बात की। कोई स्पष्ट जबाब नही मिल सका। आधा घंटे तक अस्पताल में रूकने के बाद एसीएमओ सीधे साई अस्पताल पहुंच गए। यहां न तो कोई डाक्टर था और न ही मरीज। मौजूद अन्य स्टाफ से पूछताछ के बाद एसीएमओ शाहजहांपुर रवाना हो गये। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा़ नितिन चौधरी समेत तमाम स्वास्थय कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।