गोवंश का कंकाल मिलने पर ग्रामीण का प्रदर्शन
Shahjahnpur News - खुदागंज की ग्राम पंचायत सुथा में गोवंश के पांच कंकाल मिलने से बजरंग सेना और ग्रामीणों में रोष फैल गया। बजरंग सेना के लोग अधिकारियों का घेराव करने पहुंचे। आरोप है कि अधिकारियों ने फोन पर अभद्रता की।...

खुदागंज, संवाददाता। खुदागंज की ग्राम पंचायत सुथा में गोवंश के पांच कंकाल मिले से बजरंग सेना व ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। बजरंग सेना के लोगों ने ग्रामीणों साथ अधिकारियों का घेराव किया।बजरंग सेना के मंडल उपाध्यक्ष दिवाकर विक्रम सिंह ने गोवंशीय मवेशियों के कंकाल देखकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को सूचना दी। आरोप है कि अधिकारी द्वारा उनके साथ फोन पर अभद्रता भी की गई, जिस पर संगठन के लोग भड़क गए और ब्लाक जाकर घेराव किया। नदी के किनारे पर गौशाला का निर्माण कराया गया है, जिसमें आए दिन गाय भूख तथा बीमारी से तड़प तड़प कर मर रही हैं। उनके कंकाल नदी के किनारे फेंक दिए जाते हैं। मंगलवार को भी गांव में कंकाल मिलने की सूचना बजरंग सेना के लोगों को हुई। इसके बाद बजरंग सेना के मंडल उपाध्यक्ष दिवाकर विक्रम अपनी टीम के साथ गौशाला पहुंचे तो उन्होंने गोवंश के कंकालों की सूचना ब्लॉक के एडीयो पंचायत तथा सचिव को दी, दिवाकर का आरोप है कि सूचना देने पर अधिकारी उन पर भड़क गए। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया। संगठन के अधिकारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन की भी बात सामने आई, जिस पर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बजरंग सेना के दिवाकर विक्रम ने बताया कि गौशाला में गायों को पर्याप्त चारा नहीं मिल रहा है, इस वजह से गाय मर रही हैं। इन लोगों के द्वारा गायों के लगे टैग को निकाल लिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।